CoWIN Portal में आज से बड़ा बदलाव, अब बिना कोड नहीं लग पाएगा टीका

ऑनलाइन टीम. नई दिल्ली : कोरोना की इस लड़ाई में मास्क, सैनिटाइजर और दो गज दूरी के साथ ही वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार बताया जा रहा है। सरकार वैक्सीनेशन पर लगातार जोर दे रही है। विभिन्न राज्यों में काफी तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में शिकायतें भी तमाम हैं। वैक्सीन लगे बिना ही  वैक्सीनेशन पूरा होने के मैसेज आ रहे हैं।

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने जारी कोविन-एप में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव 8 मई यानी आज से लागू हो जाएंगे। यहां बता दें कि कोविन सिस्टम पर लागू किया गया यह नया फीचर सिर्फ उन लोगों के लिए होगा, जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है। आरोग्य सेतु ऐप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वैक्सीनेशन सेंटर पर 4-अंकों वाला कोड दिखाने के बाद टीका लग जाएगा। इसके अलावा, यदि आप टीकाकरण के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जनरेट करना चाहते हैं, तो भी आपको पोर्टल पर अपना कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको मैसेज आएगा कि आपका टीकाकरण सफलतापूर्वक हो गया है। लेकिन यदि मैसेज नहीं आता है, तो इस बारे में सेंटर को बताना होगा।

बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। तभी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया था। टीका लगवाने के लिए सबसे पहले कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

रजिस्ट्रेशन के बाद दी हुई तारीख पर आप टीकाकरण केंद्र पहुंचते हैं और टीका लगवाते हैं। तब आपके पास सफलतापूर्वक टीकाकरण का एक मैसेज आता है। कई बार देखा गया कि रजिस्ट्रेशन के बाद लोग दी हुई तारीख पर टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंचे, लेकिन उनके पास टीकाकरण हो जाने का मैसेज आ गया। इसकी काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसी को दूर करने के लिए सिक्योरिटी कोड को अनिवार्य किया गया है। यह व्यस्था 8 मई यानी शनिवार से लागू हो जाएगी।