BIG BREAKING NEWS: CAG: 65,000 करोड़ रुपए घोटाले के आरोप पर फडणवीस का बड़ा खुलासा, कहा…  

नागपुर: समाचार ऑनलाइन- CAG ने तत्कालीन फडणवीस सरकार पर अपने कार्यों का आर्थिक ब्यौरा देने वाला उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा न करने का आरोप लगाया है. CAG ने अपनी रिपोर्ट में साल 2018 तक 66,000 करोड़ रुपये का कोई समन्वय नहीं होने पर संदेह व्यक्त किया है. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पर सफाई देते हुए कहा कि CAG की रिपोर्ट का गलत अर्थ निकालकर उसे घोटाले का रूप दिया गया है. साथ ही फडणवीस ने सवाल उठाया कि, उपयोगिता का प्रमाण पत्र पेश न करना कैसे एक घोटाला हो सकता है?

CAG रिपोर्ट के बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने विपक्ष पर कई सवाल दागे. सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने सवाल किया कि तत्कालीन फडनवीस सरकार के दौरान जो काम पूरा हुआ था, उसके लिए कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया गया था। यह भी ज्ञात नहीं है कि इन कार्यों के 66 हजार करोड़ रुपये कहां गए। यदि पैसा ठीक से खर्च किया गया था, तो उन कार्यों का प्रमाणपत्र क्यों नहीं हैं. इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस द्वारा आज विधानसभा में 31 मार्च 2009 से 31 मार्च 2018 तक के आंकड़े जारी किए।

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में साल 2014 में भाजपा सरकार राज्य में आई थी. अब CAG ने फडणवीस सरकार पर काम का लेखा-जोखा पेश ने करने का दोषी माना है. साथ ही कैग ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की सब्सिडी लूट ली गई.

visit : punesamachar.com