कांग्रेस को बड़ा झटका: पार्टी के 61 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

शिमला : समाचार ऑनलाइन – देश में चुनाव का माहौल है। आज भी मतदान शुरू है। इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में कांग्रेस के 61 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। पंचायतों व 61 कार्यर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा भी दिलाया।

इस राज्य में अतिंम चरण में 19 मई को मतदान होगा। बता दें कि हिमाचल की चारों सीटों बीजेपी के पास हैं। कांगड़ा से बीजेपी के शांता कुमार, मंडी से बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा, शिमला से बीजेपी के वीरेंद्र कश्यप जबकि हमीरपुर से बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर सांसद हैं। बीजेपी का दामन थामने वाले नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर काम करें और बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को भारी मतों से विजयी बना कर संसद में भेजें और नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें।