अफगानिस्तान के काबुल में हुआ बड़ा धमाका, 5 की मौत, 50 घायल

काबुल : समाचार एजेंसी – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर सामने आई है। काबुल में सोमवार देर रात एक बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में 5 लोगों की मौत और 50 लोगों की घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर गोलीबारी की आवाज के बाद जोरदार धमाका हुआ। यह हमला जहां हुआ वहां कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह धमाका ग्रीन विलेज के पास हुआ है। धमाके के बाद आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बता दें कि तालिबान ने काबुल में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। गौरतलब हो कि हाल ही में अफगानिस्तान में सेना ने तालिबान आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें अफगानिस्तानी सेना ने तालिबान के एक प्रमुख कमांडर समेत 35 आतंकियों को मार गिराया था। वहीं इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आतंकी हमले में 66 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को टाल दिया गया था।