बिग बैश लीग : विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी बॉलर ने किया ‘गला-काटने’ का इशारा, हो रहा बवाल

कैनबरा : समाचार एजेंसी – ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग शुरू है। इस दौरान पाकिस्तान के एक बॉलर ने विकेट लेने के बाद गला काटने का इशारा कर जश्न मनाया। जिस पर अब बवाल मच गया है। दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ ने गुरुवार को विकेट लेने के बाद ‘गला-काटने’ जैसा इशारा किया। जिस पर अब बवाल हो गया और ट्विटर पर लोग हैरिस को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर के बीच मुकाबला चल रहा था। तब मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जब कोई भी विकेट लिया तब उन्हें बल्लेबाज की ओर ‘गर्दन काटने’ वाला इशारा किया। जब वह इस तरह का इशारा कर रहे थे, तब भले ही मैदान में शोर मच रहा हो लेकिन, ट्विटर पर लोग उनकी आलोचना कर रहे है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के रग्बी खिलाड़ी रह चुके डैरल ब्रोमैन ने ट्विटर पर इसका विरोध किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लिखा है कि ‘पता नहीं विकेट लेने के बाद हैरिस रउफ के द्वारा गर्दन काटना जैसा कितना सही है। वह एक शानदार बॉलर हैं, लेकिन विकेट लेने के बाद वाला जश्न बिल्कुल गलत है। उनके साथ ही ट्विटर पर कई यूजर्स ने भी इस पर सवाल उठाए है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि खेल में इस तरह गला काटने जैसा इशारा करना थोड़ा अजीब फील करवाता है। इसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।