31 दिसंबर से पहले बड़ी कार्रवाइ! डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

वडगांव, 22 दिसंबर – नव वर्ष और 31 दिसंबर के मद्देनजर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने बड़ी कार्रवाई की. गोवा से महाराष्ट्र आ रही कंटेनर की तलाशी लेकर विदेशी शराब का बड़ा स्टॉक जब्त किया गया है. विदेशी शराब के दो हजार बॉक्स और कंटेनर सहित कुल एक करोड़ 46 लाख 81 हजार रुपए कीमत का माल जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी केरल से है
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश रत्नाकर कुरुवाट (उम्र 28 वर्ष, नि. कोलमपारा, कुरिक्कवल्लापील, किजमाला, करिंडासलम, जिला-कासारगोड, केरल) और विजित श्रीधरन कानीकुलथ (उम्र 28 वर्ष, नि. मदाथिल, कुडोल, बिरीकुलम, पाराप्पा रोड, जिला-कासारगोड, केरल) के रूप में की गई है. इसके अलावा वाहन मालिक, शराब सप्लायर, ढोने वाले, शराब खरीदने वाले व इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को गुप्त जानकारी मिली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट के फ्लाइंग स्क्वॉड को जानकारी मिली कि नव वर्ष और 31 दिसंबर के मद्देनजर गोवा से बड़ी मात्रा में शराब का स्टॉक महाराष्ट्र आ रहा है. यह शराब का स्टॉक पुराने पुणे-मुंबई हाई-वे आने की पक्की खबर पुलिस को मिली. इसके अनुसार कुसगांव रोड टैक्स वसूली नाका में पुलिस ने जाल बिछाया. रविवार की सुबह रोड टैक्स नाके पर 14 चक्के वाली कंटेनर पहुंची. पुलिस ने उस कंटेनर को जांच के लिए रुकवाया.

दोनों गिरफ्तार आरोपी के बयान अलग-अलग पाए गए
कंटेनर के माल के बारे में ड्राइवर से पूछा और कागजात मांगे गए. ड्राइवर ने बताया कि म्हापसा गांव से सिरेमिक प्लॉस्टिक आइटम भरा गया है और ये मुंबई ओशिवारा जा रहा है. इस दौरान राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की दूसरी टीम ने कंटेनर के क्लीनर से यही बात पूछी. उसने बताया कि मुंबई से सिरेमिक प्लास्टिक आइमट भरा गया है और यह नांदेड जा रही है. ड्राइवर और क्लीनर की जानकारी में अंतर होने की वजह से पुलिस ने कंटेनर की तलाशी शुरू की.

कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कंटेनर में गोवा के नकली विदेशी शराब के दो हजार बॉक्स मिले. पुलिस ने शराब की यह स्टॉक और कंटेनर सहित 1 करोड़ 46 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. इस मामले में कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में वाहन मालिक, शराब सप्लायर, परिहवन, शराब खरीदने वालों और इस मामले से जुड़े हर व्यक्ति के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की आयुक्त प्राजक्ता वर्मा-लवंगारे, डायरेक्टर उषा वर्मा के आदेश के पर उपविभागीय आयुक्त प्रसाद सुर्वे के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर दीपक परब, प्रसाद सास्तुकर, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कांबले, सदाशिव जाधव, सुरेश शेगर, विशाल बस्ताव, तलेगांव दाभाड़े के इंस्पेक्टर राजाराम खोत, सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र होलमुखे की टीम ने की.