बाइडेन का मास्टर स्ट्रोक, बोले- सत्ता हस्तांतरण में जितनी देर होगी, कोरोना टीकाकरण में उतना ही विलंब  

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन खूब अच्छी तरह जानते हैं कि कोरोना महामारी से त्रस्त वहां की आवाम इससे जल्दी निजात पाना चाहती है और इसकी पहली सीढ़ी टीकाकरण ही है। दूसरी तरफ, डोनाल्ड ट्रंप की मंशा जस्द सत्ता सौंपने की नहीं है। चुनाव में उन्होंने हार स्वीकार नहीं की है और कई राज्यों में चुनावी नतीजों के खिलाफ मुकदमा दायर कर रखा है।

इसे देखते हुए जो बाइडेन ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। कोविड-19 के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ऑनलाइन गोलमेज बैठक में बाइडेन ने  आरोप लगाया कि उनके सत्ता हस्तांतरण दल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता हस्तांतरण में जितनी देर होगी, कोविड-19 टीके की योजना में उतने ही हफ्ते या महीने का विलंब होता जाएगा।  हमें कैसे पता चलेगा कि कब (कोविड-19 के) ये टीके आ रहे हैं, उन्हें कैसे बांटा जाएगा और पहले किन लोगों को मिलेगा और आखिर योजना क्या है।

बता दें कि ओरेगन और मिशिगन में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए यहां कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। अमेरिका के सभी 50 राज्य कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन दस राज्य ऐसे हैं जो बाकी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।