बाइडेन ने किया वादा…अमेरिका में कोरोना वैक्सीन मुफ्त, साइड इफेक्ट होने पर इलाज का खर्च भी नहीं लगेगा

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अमेरिकियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता संभालते ही सबसे पहले  यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना की टीका नि:शुल्क और सभी के लिए उपलब्ध हो और अगर इस टीका से किसी तरह की दिक्कत होती है, तो उससे जुड़ा इलाज भी मुफ्त हो।

हालांकि यह जानकर हैरानी हुई, जब बाइडन ने डेलावेयर के विलमिंग्टन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरा मानना है कि टीका लगवाना अनिवार्य नहीं होना चाहिए। मैं इसे अनिवार्य बनाने के लिए नहीं कहूंगा। उनका कहना है कि  अमेरिकी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। विभीषिका को देखते हुए लोग खुद इसे ‘हां’ कहेंगे और इसे देश के लिए अपना कर्तव्य मानकर आगे आएंगे और दूसरे लोगों की रक्षा करेंगे। कोरोना ने देश को अंदर से तोड़ दिया है। लोग डरे-सहमे हैं।  शुक्रवार को संक्रमण से यहां 2,861 लोगों की मौत हुई। अब तक 1।4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 275,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि पाकिस्तान ने भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने की बात कही है। बेल्जियम सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन नागरिकों को फ्री में उपलब्ध कराने की हामी भरी है। जापानी संसद ने तो अपने नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण करने के लिए बाकायदा विधेयक पारित किया है, जिसमें सरकार को सभी लागतों को कवर करने के लिए बाध्य किया गया है। जापानी संसद के ऊपरी सदन के जरिए सर्वसम्मति से पारित कानून के तहत, सरकार संभावित प्रतिकूल प्रभावों से संबंधित सभी खर्चों को भी कवर करेगी और दवा कंपनियों को संभावित मुकदमों की भरपाई भी करेगी। भारत में केंद्र सरकार की ओर से तो देश में फ्री कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य अपने निवासियों के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान कर चुके हैं।