छ्त्तीसगढ़ की भूपेश सरकार बांड बेचकर फिर एक हजार करोड़ कर्ज लेगी

रायपुर : समाचार ऑनलाइन – छत्तीसगढ़ सरकार करीब महीनेभर बाद फिर एक हजार करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है। सरकार ने प्रतिभूति (बांड) के एवज में लोन लोने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) में आवेदन लगाया है। सरकार यह लोन 10 वर्ष के लिए लेने जा रही है। आरबीआइ ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है, जो मंगलवार को खुलेगा। इससे पहले सरकार ने इस साल जनवरी में हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार अब तक छह हजार करोड़ उधार ले चुकी है। मौजूदा टेंडर को शामिल करने के बाद यह आंकड़ा सात हजार करोड़ पहुंच जाएगा।  अभी देनदारी 57 हजार करोड़ से अधिक बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से करीब 377 करोड़ और केंद्र सरकार के माध्यम से एशियन डेवलपमेंट और विश्व बैंक से 229.85 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है  इससे चालू वित्तीय वर्ष में सरकार की कुल उधारी 6607.23 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जबकि कुल देनदारी 57 हजार करोड़ से अधिक का है।

ऐसा है अनुमान
वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले फिर ऋण ले सकती है। सरकार अभी सप्ताह भर पहले ही सरकार ने 1625 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास किया है। इसमें से सरकार ने हजार करोड़ के लोन के लिए आवेदन किया है। संभव है कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले सरकार एक बार और लोन ले सकती है।