Bhosari Land Scam | एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी 15 जुलाई तक ED की कस्टडी पर

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – (Bhosari Land Scam) राकांपा नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को 15 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई (Mumbai) की एक पीएमएलए अदालत (PMLA court) ने उन्हें ईडी (ED) की हिरासत में तीन दिन की सजा सुनाई है। सेल में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में सुनवाई हो चुकी है। ईडी ने 9 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि, अदालत (Court) ने उन्हें केवल तीन दिन की रिमांड दी। ईडी  (ED) ने पुणे (Pune) में भोसरी जमीन खरीद मामले (Bhosari Land Scam)  में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप (blame) लगाया है।

पांच दिन पहले ईडी (ED) ने खडसे (Eknath Khadse) के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को गिरफ्तार (Arrest) किया था। पूर्व मंत्री एकनाथराव खडसे की पत्नी मंदाताई खडसे ने कथित तौर पर गिरीश चौधरी के नाम पर भोसरी (Bhosari) में एक एमआईडीसी प्लॉट (Bhosari Land Scam) खरीदा था। इस मामले में खडसे पर मंत्री पद का दुरूपयोग करने और कम कीमत पर जमीन खरीदने का आरोप लगा था। मामले में एक जोटिंग कमेटी भी बनाई गई थी। उन्हें मंत्रालय (ministry) से इस्तीफा देना पड़ा। उसके बाद ईडी द्वारा खडसे से जांच शुरू हुई।

 

खडसे का भाजपा (BJP) पर आरोप –

 

एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) को मंत्री पद (ministerial position) से इस्तीफा देने के बाद, उनका अक्सर भाजपा (BJP) नेताओं के साथ झगड़ा होता था।

इसमें उन्होंने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे।

जब वह बीजेपी (BJP) छोड़कर एनसीपी (NCP) में शामिल हुए तो कहा था अगर आप ईडी लगाएंगे तो हम सीडी लगाएंगे। तो अब एकनाथराव खडसे क्या करेंगे, क्या सच में अब सीडी लगाएंगे?

 

Raigarh News | रायगढ़ जिला जेल के 69 कैदी कोरोना से संक्रमित

 

Parbhani | परभणी में बाढ़ के पानी में डूबकर लगभग 233 भेड़ों की मौत