Bhosari Land Scam | एकनाथ खडसे की पत्नी को ईडी का फिर से नोटिस; ‘इस’ मामले में होगी पूछताछ

जलगांव (Jalgaon News) : जलगांव (Jalgaon) जिला दुग्ध संघ की पूर्व अध्यक्ष मंदाकिनी खडसे (Mandakini Khadse) को पुणे (Pune) में भोसरी भूखंड खरीद मामले (Bhosari Land Scam) में ईडी (ED) के माध्यम से एक और नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में बुधवार (18 दिसंबर) को ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, इस मामले (Bhosari Land Scam) में खडसे के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

ईडी ने इससे पहले राष्ट्रवादी नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) की पत्नी मंदाकिनी खडसे (Mandakini Khadse) को भोसरी जमीन खरीद मामले (Bhosari land purchase case) में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। हालांकि, उन्होंने ईडी को सूचित किया था कि वह स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाएंगे। पहला नोटिस जारी हुए कई दिन हो चुके हैं और अब ईडी (ED) ने फिर से नोटिस जारी कर सभी दस्तावेजों के साथ बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। इस मामले में पिछले हफ्ते, ईडी ने जिला सहकारी बैंक (District Co-operative Bank) को एक नोटिस जारी कर संत मुक्ताई चीनी कारखाने को ऋण देने के संबंध में दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था।

 

इस बीच भोसरी मामले में एकनाथ खडसे और मंदाकिनी खडसे (Mandakini Khadse) के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है और फिलहाल वह हिरासत में है।

 

क्या है भोसरी प्लॉट केस ?

 

एकनाथ खड़से पर आरोप है कि जब वह राजस्व मंत्री थे तब उन्होंने अपनी पत्नी मंदाकिनी खडसे और दामाद गिरीश चौधरी के नाम पर 2016 में पुणे (Pune) के पास भोसरी में सर्वे नंबर 52/2ए/2 में 3 एकड़ जमीन खरीदी थी। उन्होंने उकानी नाम के एक व्यक्ति से 3.75 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी।

लेन-देन पुणे के उप पंजीयक कार्यालय में पंजीकृत किया गया था और 1.37 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क के रूप में भुगतान किया गया था। इस प्लॉट का सतबारा एमआईडीसी (MIDC) के नाम पर था।

खडसे पर प्लाट खरीदते समय अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। पुणे के एक बिल्डर हेमंत गावंडे (Hemant Gawande) ने 30 मई 2016 को बंडगार्डन पुलिस स्टेशन (Bundgarden Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी।

 

 

Enforcement Directorate | ईडी की बड़ी कार्रवाई, ‘इस’ पूर्व विधायक की 234 करोड़ की संपत्ति जब्त

Anti Corruption Pune | पुणे में महिला क्लर्क 3450 रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की जाल में फंसी, मची खलबली