भोसरी : विवाहिता के मौत की गुत्थी सुलझी, पति गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  घर में मृत अवस्था में मिली विवाहित महिला की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने में भोसरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस जांच में पता चला है कि महिला की हत्या हुई थी. लड़की के माता-पिता द्वारा संदेह जाहिर करने के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

तीन के खिलाफ केस दर्ज
मृतक का नाम सारिका योगेश देसाई (उम्र 23 वर्ष, नि. धावडेबस्ती, भोसरी) है. इस मामले में सारिका की मां अनीता राजकुमार बिराजदार (उम्र 40 वर्ष, नि. शिर्पनहल्ली, तहसील- दक्षिण सोलापुर, जिला-सोलापुर) ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति योगेश इराण्णा देसाई (उम्र 26 वर्ष), ससुर इराण्या देसाई और सास विमल देसाई के खिलाफ केस दर्ज किया है.

आरोपी योगेश की दो वर्ष पहले शादी हुई थी
असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर कैलाशे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 9 नवंबर को धावडेबस्ती के एक घर में सारिका का शव मिला था. मृत सारिका और आरोपी योगेश की दो वर्ष पहले शादी हुई थी. शादी के बाद सारिका और योगेश में घरेलु वजहों को लेकर बार-बार लड़ाई होती थी. पति के अलावा उसकी सास-ससुर से भी हमेशा लड़ाई होती थी. कुछ दिनों सारिका और योगेश ने अलग रहने का निर्णय लिया. इसके बाद दोनों सोलापुर से पुणे आकर रहने लगे. इसका गुस्सा उसके सास-ससुर को था. इसके बाद सास-ससुर ने बेटे को पत्नी की हत्या करने के लिए उकसाया.

मंगलवार की शाम सारिका और योगेश दोनों घर में थे. योगेश ने सारिका का गला दबाकर उसकी हत्या का दी. हत्या करने के बाद वह बाहर निकल गया. कुछ समय बाद वह वापस घर लौटा तो पत्नी बेशुद्ध पड़ी थी. इसके बाद भोसरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारिका की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई. इस मामले में भोसरी पुलिस ने पति योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी योगेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. भोसरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

योगेश को माता-पिता के साथ रहना था
मृत सारिका और योगेश दोनों की दो वर्ष पहले शादी हुई थी. सोलापुर में दोनों एक साथ रहते थे. शादी के बाद योगेश और सारिका के बीच हमेशा पारिवारिक विवाद होता था. हमेशा होने वाले झगड़े से तंग आकर योगेश पुणे आ गया. लेकिन उसे अपने माता-पिता के साथ रहना था. सास-ससुर को बहू को लेकर मन में काफी गुस्सा था. इसलिए सास-ससुर ने बेटे योगेश को बहू की हत्या करने के लिए उकसाया.