VIRAL: ऑटो सेक्टर मंदी:  निर्मला सीतारमण के OLA-UBER  वाले बयान पर लोगों ने लगाई उनकी क्लास

समाचार ऑनलाइन- इन दिनों बाजार में मंदी का दौर जारी है, जिससे कई उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं. इनमें से सर्वाधिक प्रभावित सेक्टर ऑटो मोबाईल इंडस्ट्री को माना जा रहा है, जिस पर से अपना पल्ला झाड़ते हुए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (मंगलवार) एक हास्यास्पद बयान दिया है. उन्होंने ऑटो मोबाईल इंडस्ट्री में जारी मंदी का ठीकरा OLA-UBER के माथे फोड़ते हुए कहा कि, “ऑटो इंडस्ट्री पर BS6 और मिलेनियल्स माइंडसेट की वजह से चोट पड़ी है. नए जमाने के लोग गाड़ियां खरीदने के बजाय ओला-उबर का इस्तेमाल कर रहे हैं.”

वित्त मंत्री के इस बयान के सामने आने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं कि निर्मला सीतारमण जैसी गंभीर नेता इस तरह का बयान दे सकती हैं. फिर क्या था लोगों ने अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर यूजर्स वित्त मंत्री के बयान की खिंचाई करते नहीं थक रहे हैं और अब उन्हें तेजी से ट्रोल कर रहे हैं. उनके बयान को लेकर यूजर्स ट्विटर पर #SayItLikeNirmala और #BoycottMillennials जैसे हैश टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एक यूजर ट्वीट कर लिखता है- पानी-पुरी की वजह से BHEL की कमाई घटी है.

वहीं एक मोहम्मद अली नामक यूजर का कहना है कि- सुबह के दौरान अधिक ऑक्सिजन ली जाती है, तो क्या ज़्यादा इस्तेमाल से इसकी कमी हो जाएगी?

एक यूजर ने लिखा है, रियल एस्टेट सेक्टर का सत्यानाश हो गया है क्योंकि लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पसंद कर रहे हैं और वो भी पुराने किराए के घरों और फ्लैटों में…

https://twitter.com/alikarwi00/status/1171587501724585986

https://twitter.com/iam_vjoshi/status/1171534181676941312