Bhagat Singh Koshyari | शरद पवार, नितिन गडकरी देश के चमकते सितारे – राज्यपाल ; पवार व गडकरी को मानद डॉक्टर ऑफ़ साइंस प्रदान 

अहमदनगर : Bhagat Singh Koshyari | सीनियर नेता शरद पवार (Sharad Pawar) और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) देश के चमकते सितारे है।  किसी भी पद और पुरस्कार से जुदा  उनका काम है।  यूनिवर्सिटी की पॉलिसी तय करने में उनकी सलाह लेनी चाहिए ।  इन शब्दों में महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल और कुलपति भगतसिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने दोनों नेताओं की खुले दिल से प्रशंसा की है।
राहुरी के महात्मा गांधी फुले कृषि यूनिवर्सिटी (Mahatma Gandhi Phule Agricultural University) का  दीक्षांत समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ।  इस समारोह में पवार और गडकरी को मानद  डॉक्टर ऑफ़ साइंस की उपाधि प्रदान की गई।   कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यपाल (Bhagat Singh Koshyari) ने दोनों नेताओँ की खुले दिल से प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि पवार और गडकरी दोनों केवल कृषि में ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है।

 

पवार की कृषि और सहकारिता के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है।  इसी तरह से गडकरी भी कई क्षेत्रों में कार्यरत है।  उनका काम प्रेरणादायक है।  रोज जिस तरह से नया सूर्य उगता है उसी तरह से गडकरी (Nitin Gadkari) नया विचार लेकर आते है।  उसे अमली जामा पहनाने की उनमें जिद्द होती है।  मेरी ऐसी सोच है कि जो अच्छा है उसे कही भी स्वीकार किया जाना चाहिए।  इसलिए यूनिवर्सिटी को इन दोनों के ज्ञान का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

 

Narayan Rane | नवाब मलिक दूसरों की शर्ट-पैंट देखने के लिए उनके बेडरूम में जाते है क्या ?

Kiran Gosavi | किरण गोसावी की दिवाली जेल में बीतेगी ; पुलिस कस्टडी 8 नवंबर तक बढ़ी