बगैर मास्क वाले सावधान…अब आया एक ऐसा सॉफ्टवेयर, जो भेजेगा ई-चालान

जोधपुर. ऑनलाइन टीम : कोरोना की लड़ाई में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है, प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में सबसे पहले इस दोनों ही बातों के प्रति लोगों को आगाह कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इस अपरिहार्यता को नहीं मान रहे हैं और लगातार कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर रहे हैं।

ऐसे में बिट्स हैदराबाद से इंजीनियरिंग कर रहे जोधपुर के एक छात्र रोहन दूबे ने बिना मास्क वालों को पकड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसके जरिए भीड़ में भी बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों को पकड़ा जा सकता है।  रोहन ने बताया कि सरकार बार-बार लोगों से कह रही है कि मास्क पहनें। साथ ही मास्क न पहनने वालों का जुर्माना भी काट रही है। फिर भी  लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। इसलिए हमने इस दिशा में कुछ करने की ठानी। एक सॉफ्टेवयर को तैयार किया।

प्रयोग सफल हो गया, तब उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा और इस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। रोहन दूबे ने सीएम अशोक गहलोत के बताया कि प्रत्येक चौराहे पर जहां सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए हैं, वहां इस सॉफ्टवेयर को जोड़ दिया जाए तो जो भी बिना मास्क लगाए घूमेगा, उसको आसानी से ई-चालान भेजा जा सकेगा। ऐसा करने से लोग मास्क लगाने लगेंगे।  अगर रोहन दुबे के सॉफ्टवेयर पर कोई फैसला होता है तो हेलमेट की तरह बिना मास्क वाले लोगों का ई-चालान कट सकता है। रोहन की इस पहल से उसके मां-बाप बेहद खुश हैं।