पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम से पाए बैंक से भी बेहतर रिटन, हर महीने कमाएं पैसे साथ ही मिलेंगे ये फायदे

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बैंक के तरह अब पोस्ट ऑफिस में भी फिक्स्ड डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट जैसे कई तरह के अकाउंट आसानी से खोल सकते है। इसमें कई ऐसे अच्छे स्कीम मौजूद है। जिससे आपको बैंक से भी ज्यादा फ़ायदा होगा। पोस्ट ऑफिस के एक स्कीम के तहत अगर आप रेगुलर पैसा जमा करते है तो इसमें आपको बेहतर रिटन मिलता है। साथ कई तरह के फायदे भी मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम यानी पीओएमआईएस में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें एक बार पैसा निवेश करने पर हर महीने तय आय होती रहती है। बेहतर रिटन के साथ-साथ इसमें 4 बड़े फायदे भी मौजूद है। कोई भी खोल सकता है और आपकी जमा पूंजी हमेशा बरकरार रहती है। बैंक एफडी या डेट इंस्ट्रूमेंट की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिलता है। इससे आपको हर महीने एक निश्चित आय होती रहती है और फिर स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं। इससे आपको होने वाली कमाई पर डाकघर किसी तरह का टीडीएस नहीं कटता, लेकिन जो ब्याज आपको मंथली मिलती है, उसके एनुअल टोटल पर आपकी टैक्सेबल इनकम में शामिल किया जाता है।

आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या लीगल गार्जियन की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर उनके नाम भी अकाउंट खोल सकते है।

स्कीम – मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में अगर आप का अकाउंट सिंगल है तो आप इसमें 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। इसमें कम से कम 1500 रुपये की राशि जमा की जा सकती है। वहीं अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। एक शख्‍स एक से ज्यादा लेकिन पोस्ट ऑफिस द्वारा तय लिमिट के अनुसार अकाउंट खोल सकता है। हर महीने के इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत 7.3 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है।

ये डॉक्युमेंट की जरुरत – किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा, जिसमें आपका पहचान पत्र भी काम आ सकता है। साथ ही 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ जमा करने होंगे।