बंगाल: तमाम रोक टोक के बावजूद योगी आदित्यनाथ पहुंचे पुरुलिया

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। तमाम रोक टोक के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल के पुरुलिया पहुंचे। उन्होंने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान योगी ने कहा कि वेस्ट बंगाल में अराजक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक टीएमसी की सरकार है। बता दें कि शाह, शिवराज के बाद योगी को भी हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली थी। जिसके बाद यूपी के सीएम योगी ने झारखंड के बोकारो में हेलिकॉप्टर लैंड कर सड़क मार्ग से पुरुलिया में जनसभा वाले स्थान पर पहुंचे।

पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस धरती ने विपरीत परिस्थितियों में देश को संबल दिया था। आप सब जानते हैं कि ये बंगाल की ही धरती है जिसमें रामकृष्ण परमहंसजी ने आध्यात्मिक साधना के दम पर लोगों को नया संबल दिया था। स्वामी विवेकानंदजी ने पूरी दुनिया के अंदर रहने वाले हिंदुओं को कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। यह भाव पैदा करने वाली धरती है। स्वामी विवेकानंदजी ने दुनिया के अंदर रहने वाले भारतवासियों से कहा था कि अपने धर्म और संस्कृति पर गौरव की अनुभूति करो। यह वही बंगाल की धरती है, जिसने इस देश को राष्ट्रगान गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के द्वारा दिया। राष्ट्रगान का वह गौरव इस धरती ने देश को दिया।

आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि बंगाल की धरती तो वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की धरती होनी चाहिए क्योंकि बीजेपी पूर्ण जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती की देन थे। आपने बंगाल के अंदर एक निर्मम, एक बर्बर, एक अलोकतांत्रिक, एक भ्रष्ट ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली टीएमसी सरकार के खिलाफ जो मोर्चा लिया, मैं इसके लिए आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। पुरुलिया पहुंचने से पहले सीएम योगी ने कहा कि वेस्ट बंगाल सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक गतिविधियों में उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि अपनी इन गतिविधियों को छिपाने के लिए वह बंगाल में मुझ जैसे ‘संन्यासी’ और ‘योगी’ को बंगाल में एक कदम नहीं रखने दे रही है।