Bengal Election : चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद में मिले 14 बम, हचा हड़कंप

कोलकाता : ऑनलाइन टीम – पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरू है। इस दौरान कई बार हिंसा की घटना भी हुई। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हावी हो गया है। अब 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव होना है। लेकिन, इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में सोमवार को 14 क्रूड बम बरामद किए गए। सुरक्षा बलों को शक है कि इन बमों का इस्तेमाल वोटिंग के दिन किया जाना था।

मुर्शिदाबाद में मिले 14 बमों को बम स्पोजल स्क्वाड द्वारा डिस्पोज्ड कर दिया गया है। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य में 17 अप्रैल को पांचवें चरण के विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। बमों का जकीरा मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मिड मार्च में भी मुर्शिदाबाद के सालार इलाके से 17 बम बरामद किए गए थे।

पश्चिम बंगाल में पहले चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चल रहे चुनावों का पांचवां चरण 17 अप्रैल को है और छठा चरण 22 अप्रैल को होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी।