नवरात्रि से पहले ‘ऐसे’ करें माता के मंदिर की सफाई, माता की होगी कृपा   

समाचर ऑनलाइन – भारतीय संस्कृति में नवरात्रि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के दौरान माता नवदुर्गा के सभी 9 स्वरूपों की उपासना की जाती है. माना जाता है कि अगर माता की कृपा हम पर पड़ जाए तो माता हमारे सभी दुखों का संहार कर देती हैं. इसलिए इन 9 दिनों में उनकी पूजा-अर्चना काफी महत्व रखती है. इस साल 29 सितंबर को घट स्थापना है. इसलिए जरूरी है कि माता के आगमन के पहले उनके मंदिर की अच्छे से शुद्धि और साफ-सफाई हो जाए. क्योंकि माना जाता है साफ-सुथरी जगह पर माता काफी प्रसन्न रहती हैं.

नवरात्रि शुरू होने से पहले ऐसे करें घर के मंदिर की सफाई, मिलेगा फल

 

नवरात्रि शुरू होने से पहले ऐसे करें घर के मंदिर की सफाई, मिलेगा फल

 

 

नवरात्रि शुरू होने से पहले ऐसे करें घर के मंदिर की सफाई, मिलेगा फल

 

 

इसलिए मन्दिर की साफ-सफाई करने के हम कुछ आसन टिप्स दे रहे हैं, जो आपके व्यवस्तापूर्ण समय में मददगार साबित हो सकते हैं…

 

नवरात्रि शुरू होने से पहले ऐसे करें घर के मंदिर की सफाई, मिलेगा फल

जानें…

–    घर और मंदिर को एक दिन पहले ही साफ कर लें.

–    पूजा का कमरा जरुर साफ करें. अगर कमरे में छोटा सा मंदिर हो तो उसे पहले साबुन के पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें.

–    अगर माता जी की मूर्ति धातु या चांदी की है तो उसे पहले पीताम्बरी से अच्छी तरह से साफ कर लें. इससे मूर्ति नई जैसी हो जाएगी.

–    पूजा के बर्तन भी जरुर साफ करें. अगरयह पीतल या तांबे के हैं तो उनमें थोड़ा नींबू और नमक लगाकर रगड़ें, ऐसा करने से बर्तन चमक उठेंगे. अच्छा होगा अगर यह सभी काम आप घट स्थापना के एक दिन पहले कर लें.

–    इसके बाद माता और अन्य भगवान की मूर्तियों के साफ कपड़े पोंछ कर सुखा लें. इसके अलावा अगर संभव हों तो मंदिर को भी धो लें और टॉवल से पोंछ दें.

–    अगर पूजा की घंटी चमकाना हों तो, इमली का गूदा इस्तेमाल करें. इससे घंटी चमक जाएगी.

visit :http://punesamachar.com