Beed | बीड़ जिले के माजलगांव में ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत ; बीड़ जिले में घटी भीषण सड़क दुर्घटना 

बीड़ (Beed News), 28 अगस्त : Beed | तेज़ गति से आ रहे बाइक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बीड़ (Beed) जिले के माजलगांव शहर (Majalgaon city) के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे घटी। इस घटना में अरुण जगन्नाथ शेजुल (Arun Jagannath Shejul) (उम्र 65, नि – आंबेगांव ) और नंदकुमार संतराम महिपाल (Nandkumar Santram Mahipal) (उम्र 38, नि – शिंदेवाड़ी ) की मौत (Death) हुई है।  दुर्घटना (Accident) इतनी भीषण थी कि सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

माजलगांव से खामगांव-पंढरपुर हाईवे (Khamgaon-Pandharpur Highway) से अरुण शेजुल अपनी स्कूटी से खेत जा रहे थे। रिलायंस पंप के पास के खेत में जाने के दौरान उसने अचानक से स्कूटी मोड़ ली। इस दौरान पीछे से तेज़ गति से आ रही नंदकुमार महिपाल यूनिकॉर्न बाइक की स्कूटी से टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों सीमेंट की सड़क वाली हाईवे पर गिर गए।  इस घटना में दोनों के सिर में गभीर चोट लगी और उनकी जगह पर ही मौत (Death) हो गई।

 

दुर्घटना के बाद दोनों को तुरंत माजलगांव ग्रामीण हॉस्पिटल (Majalgaon Rural Hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।  अरुण शेजुल जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के रिटायर्ड इंजीनियर थे। दो साल पहले वह रिटायर हुए थे।  रिटायरमेंट के बाद से वह खेती में रम गए थे। उनके निधन से हर तरफ शोक पसर गया है।

लेकिन दुर्घटना के पीछे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की जानकारी सामने आई है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से बीड़ (Beed) जिले में इस तरफ की बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के मांजरी बु में वकील दम्पत्ति ने फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन कर व्यवसायी से की 13 लाख की ठगी

Pune Crime | पुणे के चिंचवड़ स्टेशन में बिल्डर के कार्यालय के सामने कॉन्ट्रैक्टर ने की आत्महत्या ! राजेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राहुल भंडारी, अजीत गायकवाड़, अभिजीत गायकवाड़, सचिन किल्लेदार, ललित जैन सहित 8 लोगो के खिलाफ FIR