बीड के सत्ताधारियों को माफिया का हित पता है, लेकिन हम…’ पंकजा मुंडे का धनंजय मुंडे पर निशाना

बीड : राज्य में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। कई जगह ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं हैं तो कहीं रेमडेसिवीर इन्जेक्शन का अभाव है। यही परिस्थिति बीड जिले में भी देखने को मिल रही है। बीड जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने चिंता व्यक्त किया है। उन्होने इस संदर्भ में  स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होने ट्विटर द्वारा पोस्ट करते हुए सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर निशाना साधा है।

बीड में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का अभाव है, स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध है कि इस पर ध्यान दें और इंजेक्शन उपलब्ध कराएं। राज्य सरकार को मिले 2 लाख वैक्सीन में से बीड को भी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलनी चाहिए। बीड के सत्ताधारियो को माफिया का हित पता है, जनता के हित के लिए हम लड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसा पंकजा मुंडे ने ट्वीट में लिखा है।

बीड जिले में रोजाना कोरोना मरीजो की संख्या बढ रही है। एक ओर स्वास्थ्य यंत्रणा पूरी ताकत से मरीजो की मदद करने के लिए दिनरात काम करती है वहीं दूसरी ओर कोरोना मरीजो के लिए आवश्यक रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी बड़े पैमाने पर हो रही है। मरीज और उसके शुभचिंतकों को इस वजह से बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने के कारण वैक्सीनेशन केंद्र बंद पड़े हैं।

आपसे अनुरोध है कि इस पर आप व्यक्तिगत रूप से ध्यान दे और रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराएं। महाराष्ट्र राज्य सरकार को 2 लाख वैक्सीन मिले हैं, इसमें से बीड को राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सिर्फ 20 वैक्सीन मिले हैं। यह बहुत ही दुख की बात है। इसलिए इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराएं। यह मांग पंकजा मुंडे ने पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री से की है।