Beed | सौ एकड़ जमीन गबन मामला ; फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाने वाला मास्टर माइंड मुन्ना गिरफ्तार 

कड़ा (बीड), 20 सितंबर : आष्टी तालुका (Beed) के रुइनालकोल के संत शेख मोहम्मद बाबा दरगाह (Sheikh Mohammed Baba Dargah) की सौ एकड़ जमीन का फ़र्ज़ी सहमति पत्र (Fake Consent Letter) बनाकर जमीन कब्जाने की चौंकाने वाली घटना (Beed) सामने आई है।  इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  सभी जमानत पर बाहर है. अब इस मामले में फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाने वाले मास्टरमाइंड मनोज उर्फ़ मुन्ना रत्नपारखे (Munna Ratnaparkhe) को रविवार के दिन आष्टी पुलिस (Ashti Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

आष्टी तालुका के रुइनालकोल में संत शेख मोहम्मद बाबा दरगाह की जमीन (Land) दस्तगीर मोहम्मद शेख मोहम्मद बाबा दरगाह की सेवा के लिए खिदमतगार शेख दस्तगीर (sheikh dastagir) को प्रदान किया गया था।  शेख परिवार की यह जमीन पुस्तैनी है। शेख बाबूलाल, शेख मोहम्मद, शेख हजरत, शेख रशीद , शेख निजाम, शेख दस्तगीर, शेख गुलाब इस जमीन की देखभाल करते थे।  लेकिन 2020 में जमीन का फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स (fake documents) बनाने की जानकारी सामने आने पर 3 सितंबर को आष्टी पुलिस स्टेशन (Ashti Police Station) में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।  इसमें तीन प्रोफेसर, एक प्राचार्य, एक मौजूदा सरपंच व एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

धार्मिक स्थल की जमीन खरीदने के लिए किसने रसद सप्लाई की, राजस्व के ऑफिस के कौन चक्कर लगाया ? किस अधिकारी को इसमें शामिल किया ? इसका मास्टरमाइंड कौन है ? इसकी जानकारी निकालना पुलिस (Police) के लिए बड़ी चुनौती है।

 

 

Pimpri Crime | योगा प्रशिक्षक विवाहित महिला ने हाथ का नस काटकर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिंपरी में चौंकाने वाली घटना

Crime News | रिश्ते को कलंकित किया ! पापा ने मां को काफी मारा; 3 वर्ष के बेटे ने बताया आखिर क्या हुआ ?