Beed Crime | महाराष्ट्र के बीड़ में सास-ससुर ने बहु को भाई के बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनवाया ; बीड़ में घटी लज्जाजनक घटना 

बीड़ (Beed News), 12 अगस्त : बीड़ (Beed Crime) जिले में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है।  इस घटना (Beed Crime) से राज्यभर में खलबली मच गई है। अपने बेटे का बच्चा नहीं होने की जानकारी होने के बाद वंश को दीपक चाहिए, यह मांग करते हुए सास-ससुर ने बहु की पिटाई कर भाई के बेटे के साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनवाने की लज्जाजनक घटना घटी है।  इस मामले में पीड़ित महिला (victim woman) ने पुलिस स्टेशन (police station) में शिकायत दर्ज कराई हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार महिला दवारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मेरी शादी 15 वर्ष पहले आष्टी तालुका के कड़ा परिसर में रहने वाले मोठोबा भिसे (Mothoba Bhese) से हुई है।  हम भिक्षा मांग कर घर चलाते है।  2016 में मेरे पति सहित सास-ससुर मुझे बताये बिना अहमदनगर के देशपांडे हॉस्पिटल में टेस्ट ट्यूब बेबी (test tube baby) कराया और मुझे बेटी हुई।

इसके बाद 2020 में मेरी सास ने मुझसे कहा कि तुम्हारा पति बाप नहीं बन सकता है।  मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ।  इसे लेकर मैंने  पति से पूछा और इसे सुनिश्चित किया।  उन्होंने भी मुझे ऐसा ही बताया।

इसके एक महीने के बाद मेरे पति काम के सिलसिले में शहर से बाहर गए थे।  इसका फायदा उठाते हुए सास ने मुझे से कहा कि तुम्हारा पति कभी बाप नहीं बन सकता है इसलिए अपना वंश चलाने के लिए तुम्हे एक बेटा होना चाहिए।  इसलिए मैं जैसा कहती हूं वह सुनो और वैसा ही करो।  मेरे भाई के बेटे देव यादव (Dev Yadav) के साथ तुम शारीरिक संबंध बनाओ और मुझे एक बेटा दो।  इस बात से मैंने मना कर दिया।  इसके बाद मेरे सास-ससुर ने मेरी जमकर पिटाई की।  लगातार मारपीट (Beating) से तंग आकर आखिर बहु ने हामी भर दी।  पीड़िता को देव यादव के साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ा।

इसके बाद कुछ दिन समय-समय पर यादव ने पीड़ित के साथ जबरदस्ती की।  इसके कुछ समय बाद मैं गर्भवती हो गई।  यह बात मैंने अपने सास-ससुर और पति को बताई।  इसके बाद सास मुझे हॉस्पिटल लेकर गई और पेड़े भी बांटे। लेकिन मेरे पति को सब पता चल गया और उन्होंने भाई को बुलाकर मुझे मायके भेज दिया।

पीड़िता को अब पति प्यार नहीं करता है।  इस मामले में आष्टी पुलिस स्टेशन (Ashti Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  लेकिन पीड़िता पांच महीने की गर्भवती है। ऐसे में उसके सामने जीवन कैसे कटेगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।  उसके होने वाले बच्चे का बाप कौन होगा।  यह सवाल खड़ा हो गया है।

इस मामले में पीड़िता के भाई ने कहा कि 2 तारीख को हमने शिकायत दर्ज कराई है।  आज दस तारीख हो गए लेकिन अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) नहीं किया गया है।  आज समाज में हमें नाम दिया जा रहा है। उसका पति उसे साथ रखने को तैयार नहीं है। जिन्होंने यह किया उसका ही बेटा उसे साथ रखने को तैयार नहीं है। ऐसा होने के बावजूद इस मामले को खत्म करने के लिए लोग पैसे देने को तैयार है।  आज इस पांच महीने के गर्भ को किसका नाम दिया जाए।  सरकार हमें न्याय दे।

इस मामले के जांच अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर रानी सानप (Police Sub Inspector Rani Sanap) ने बताया कि हमारी जांच चल रही है। जल्द ही हम आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।

 

 

Anti Corruption Nashik | महाराष्ट्र के नाशिक में 8 लाख की रिश्वत मामले में ZP की शिक्षणाधिकारी डॉ. वैशाली झनकर-वीर फरार ?

Maharashtra Police | दुखद ! जिम में एक्सरसाइज के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले का निधन