ऐमजॉन से ऑर्डर किया फ़ोन, पैकेट खोला तो होश उड़ गए

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा भरोसा करने वालों के लिए यह खबर नसीहत और चेतावनी दोनों हो सकती है। ऐमजॉन इंडिया से ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन ऑर्डर करने वाले एक शख्स को बदले में साबुन मिला है। ग्रेटर नोएडा निवासी पीड़ित ने कुछ दिन पहले अमेजन इंडिया से मोबाइल फ़ोन ऑर्डर किया था। लेकिन 27 अक्टूबर को जब आर्डर आया, तो पार्सल खोलने पर उसमें फ़ोन की जगह साबुन निकला। पीड़ित ने अब पुलिस में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, कंपनी का कहना है कि वह धोखाधड़ी के मामलों को गंभीरता से लेती है और इस मामले की जांच के लिए कंपनी पुलिस का पूरा सहयोग करेगी।

पीएम ने किया ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण, कांग्रेस पर साधा निशाना

पुलिस स्टेशन के ऑफिसर निशंक शर्मा ने कहा, ‘इस मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने अमेजन से एक मोबाइल फोन आर्डर किया था। 27 अक्टूबर को जब आर्डर आया तो पार्सल खोलने पर देखा कि उसमें फ़ोन की जगह एक साबुन था’।

पुलिस ने करवाई करते हुए अमेजन के कंट्री हेड अमित अग्रवाल, लॉजिस्टिक फर्म दर्शिता प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रदीप कुमार और रवीश कुमार और डिलीवरी ब्वॉय अनिल के खिलाफ केस दर्ज किया है। खबरों के मुताबिक अमेजन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी शिकायतकर्ता के पैसे वापस करने जा रही है।