Flipkart और Amazon फेस्टिव सेल में शॉपिंग करने वाले सावधान, आप हो सकते हैं ठगी का शिकार, जानें कैसे

समाचार ऑनलाइन – इन दिनों और अमेजन पर फेस्टिव सीजन सेल जारी है. हजारों लोग इन शॉपिंग ऐप से खरीददारी कर रहे हैं. ऐसे खरीददारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. इन धमाका सेल की आड़ में शातिर बदमाश आपको अपना शिकार बना सकते हैं. ठगी को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसी हुबहू दिखने वाली नकली वेबसाइट बना रखी है, जिनके माध्यम से वे आपके पैसों को चपत लगाने की फ़िराक में हैं. वे इन वेबसाइट के नाम पर आपको सोशल मीडिया पर नकली ऑफर भेज रहे हैं.

ऐसे जाल बिछाकर आपको फंसाने में लगे हैं बदमाश

इसलिए अगर आपको flipkart.dhamaka-offers.com, flipkart-bigbillion-sale.com जैसी वेबसाइट मिले तो, उस पर बिलकुल क्लिक न करें. इनके डोमेन नेम से लेकर लॉग इन पेज सबकुछ एक जैसा है. इसलिए सतर्कता अपनाते हुए आर्डर प्लेस करने से पहले डोमेन नेम को चेक करें,  अगर कोई स्पेलिंग गलत हो या कोई वर्ड्स सही नहीं हों तो समझ लें कि ये नकली है. कंप्यूटर के ब्राउजर के URL टैब को ध्यान से देखें आपको खुद अंदाजा हो जाएगा।

ऐसे मैसेज या लिंक मिलने पर करें कंपनी को सूचित

इसके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन कंपनियों ने लोगों को अगाह करते करते हुआ बताया है कि, अगर आपको फोन पर कोई भी संदिग्ध मैसेज आता है तो उस लिंक पर क्लिक न करें. क्योंकि आप ऐसे किसी सेल संबंधी मैसेज को ओपन कर लॉग इन करते हैं और प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं, तो आपके पैसे बदमाशों के अकाउंट में चले जाते हैं. साथ ही कंपनियों ने इस तरह के मैसेज या लिंक मिलने की सूचना उन्हें देने की अपील की है.

इस तरह फंसते हैं लोग

जैसा की हम आपको फल बता चुके हैं कि फ्रॉड वेबसाइट असली की तरह दिखती है. साथ ही इन पेजों पर प्रोडक्ट भी असली जैसे ही दिखाई देते हैं. लेकिन आप इस बात से असली और नकली का अंदाजा लगा सकते हैं कि नकली वेबसाइट पर महंगे प्रोड्क्ट को बेहद कम कीमत में बेचे जाने का लालच दिया जाता है. जैसे कि 10000 रुपए हैं तो यहां वो 1000 रुपए या 100 रुपए में ऑफर की जाती है. इस लिए समझदारी से काम लें और लालच में आकर किसी लिंक पर क्लिक ना करें.

visit : punesamachar.com