रहे सावधान! पाकिस्तानी जासूसों की व्हाट्सअप पर है नज़र, इन सुरक्षा टिप्स को करें फॉलो 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – इन दिनों कम्प्यूटर हैक करने का नया अपराध तेज़ी से अपने पाव पसार रहा है । इस पर लगाम लगाने की लगातार सुरक्षा एजेंसिया और पुलिस काम कर रही है।  इसी क्रम में हाल में ही यूपी पुलिस और मिलिट्री इंटिलिजेंस ने कुछ पाकिस्तानी जासूसों को भारतीय अधिकारियों के कंप्यूटर हैक करते पाया है । मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी जासूसों ने साल 2015 से 2018 के बीच भारतीय सेना के 98 से ज्यादा अधिकारियों के कंप्यूटर हैक करने की कोशिश की. ये अधिकारी इंडियन आर्मी, वायु सेना, नेवी, पैरामिलिट्री फाॅर्स और राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस से जुड़े है ।
एक समाचार पत्र की खबर के अनुसार पाकिस्तानी जासूस सेजल कपूर नाम की एक फेक फेसबुक आईडी के माध्यम से इन अधिकारियों से जुड़ते थे और फिर विस्पर और ग्रेविटी रैट नाम के स्पाई अप्स की मदद से अधिकारियों के कंप्यूटर से जानकारी लेने की कोशिश करते थे । साल 2018 में इंडियन आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था ।
इन सुरक्षा टिप्स का रखें ध्यान 
व्हाट्सअप ग्रुप पर रेगुलर चेक करते रहे और देखे की कोई गलत नंबर उस ग्रुप में न जुड़े। ग्रुप में मौजूद सभी कांटेक्ट को उसके नाम से सेव करे ।
ग्रुप में जुड़ने वाले अनजान नंबरो की जांच जरूर करे।
यदि आप अपना नंबर चेंज करते है तो व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन को इसकी जानकारी जरूर दे ।
यदि आप अपना नंबर चेंज करते है तो पुराने सिम को पूरी तरह से नष्ट कर दे.
इसके साथ ही चीनी नंबरो से भी बचने की सलाह दी गई है । ऐसे नंबर को ग्रुप में न जोड़े जो +86 से शुरू होते हो. +86 से शुरू होने वालरे सभी नंबर पर नज़र बनाये रखे ।