B’DAY SPL : वैलेंटाइन के दिन हुआ था भारत की मर्लिन मुनरो ‘मधुबाला’ का जन्म,  दिल के छेद ने ले ली जान, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें…  

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- पुराने जमाने की की सदाबहार एक्ट्रेस मधुबाला की आज बर्थ एनिवर्सरी है। वैलेंटाइन यानि कि 14 फरवरी को उनका जन्म हुआ था. कई साल पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी उनकी यादें ताजा हैं. आज भी उनके सदाबहार गाने लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी थी. यही नहीं उन्हें भारत की मर्लिन मुनरो कहा जाता था. उनसे जुड़ी और भी कई बातें हैं, जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी. तो चलिए उनके बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी कुछ अनकहीं बातें…

https://www.instagram.com/p/B8i5qUlFUUD/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

1)      मधुबाला का जन्म एक मध्यम परिवार में दिल्ली में हुआ था।

2)      उनका रियल नाम मधुबाला नहीं, बल्कि मुमताज जहां बेगम देहलवी था. लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका रानी ने उनका नाम मधुबाला रख दिया.

3)      उनकी पर्सनल लाइफ बड़ी ट्रैजिक रही.

4)      बचपन से एक्टिंग की शौकीन रही मधुबाला ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म बसंत से इंडस्ट्री में कदम रखा. इस समय उनकी उम्र 9 साल थी.

5)      इसके बाद साल 1947 में केदार शर्मा की फिल्म ‘नीलकमल’ से हिरोइन के रूप में पहचान बनाई.

6)      उनके लव अफेयर्स भी काफी चर्चा में रहे. उनके कई बार दिल टूटे. मधु और दिलीप कुमार एक दूसरे को जान से ज्यादा चाहते थे, लेकिन मधुबाला के पिता की मनाही के कारण यह रिश्ता टूट गया.

7)      दिलीप कुमार के अलावा मधुबाला का केदार शर्मा ,कमल अमरोही, प्रेम नाथ, शम्मी कपूर से भी रिलेशन रही.

8)      इसके दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद साल 1960 में मधुबाला और किशोर कुमार ने शादी कर ली. हालाँकि दोनों के बीच की खटपट होती रहती थी.

9)      इस बीच उनकी तबियत खराब रहने लगी. बाद में पता चला की उनके दिल में छेद है. करीब 9 साल तक इस बीमारी से लड़ने के बाद 23 फरवरी 1979 की रात में मधूबाला यह दुनिया हमेशा के लिए छोड़ गई.

 

 

 

https://www.instagram.com/p/B8jElREBRav/?utm_source=ig_web_copy_link