B’day Special:  …जब श्रद्धा ने नामंजूर कर दिया था सलमान का ऑफर, जानें क्यों

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- स्टार किड होते हुए भी श्रद्धा कपूर ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो हर एक हीरोइन का सपना होता है. वे मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस है. एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग के साथ-साथ वे एक होनहार स्टूडेंट भी रही हैं. आज श्रद्धा अपना 32 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

 

 

1)      श्रद्धा कपूर का जन्म पंजाबी-मराठी परिवार में हुआ है.

2)      श्रद्धा ने 12वीं की परीक्षा में 95% स्कोर किया था. बॉस्टन यूनिवर्सिटी से अपना हायर एजुकेशन किया.

3)       सलमान ने श्रद्धा को कॉलेज में प्ले करते देखा था. वे श्रद्धा की एक्टिंग के कायल हो गए थे और फिल्म ऑफर कर दी. लेकिन पढ़ाई के कारण श्रद्धा को इस ऑफर से इनकार करना पड़ा. तब वे महज 16 साल की थीं.

4)      श्रद्धा को चाय, जापानीज खाना और चॉकलेट्स बेहद पसंद है. तनाव कम करने के लिए वे चाय का सहारा लेती हैं.

5)      वे फुटबॉल और हैंडबॉल खेलने की शौकीन हैं.

6)      श्रद्धा को बिजली के कड़कने की आवाज से बेहद डर लगता है. उन्हें बचपन से ये फोबिया है.

7)      उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार का द एंड’ हैं. यह साल 2011 में आई थी, लेकिन फ्लॉप रही. इस कारण श्रद्धा को संजय लीला भंसाली की फिल्म माय फ्रेंड पिंटू गंवानी पड़ी, जबकि वे स्क्रीन टेस्ट में पास हो गई थी. उन्हें कल्कि कोच्लिन से रिप्लेस कर दिया गया.

8)      उनकी मां और नानी क्लासिकल सिंगर हैं. इसलिए उन्होंने भी म्यूजिक सिखा है. फिल्म एक विलेन का गाना ‘गलियां’ गाकर बतौर सिंगर डेब्यू किया था.

9)      श्रद्धा को हिंदी और अंग्रेजी और मराठी अच्छे से आती है. यही नहीं वे ब्रिटिश और रशियन एक्सेंट में फर्राटे के साथ बात कर सकती हैं.

10)   श्रद्धा ने साल 2015 में अमेजन संग मिलकर अपनी वीमेन क्लोदिंग लाइन ‘इमारा’ शुरू की है.