Baramati Municipal Council | बारामती नगर पालिका ने रेलवे की अकड़ निकाली

बारामती (Baramati News), 18 अगस्त : Baramati Municipal Council | बार-बार विनती करने के बाद भी रेलवे प्रशासन (Railway Administration) सर्विस रोड (service road) के लिए जमीन नहीं दे रही थी। इसलिए आज बुधवार को आख़िरकार बारामती नगर पालिका (Baramati Municipal Council) ने रेलवे (Railway) के माल गोदाम तक जाने वाली सड़क बंद कर दी। यह सड़क अचानक बंद होने से भिगवण रोड पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गई थी।

 

बारामती (Baramati) शहर के भिगवण रोड (bhigwan road) के समानांतर सर्विस रोड शुरू करने के लिए फ़िलहाल सड़क का काम चल रहा है।  रेलवे के अधिकार क्षेत्र वाली जमीन को छोड़कर सर्विस रोड का काम पूरा हो चुका है। बारामती मनपा (Baramati Municipal Corporation) ने इसके लिए रेलवे से बार-बार बात की थी। लेकिन रेलवे (Railway) से इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिल रहा था। इसके लिए  पिछले पांच वर्षो से  मनपा दवारा प्रयास किया जा रहा था। बुधवार को आख़िरकार भिगवण रोड के भारी वाहनों से होने वाले खतरे का विचार करते हुए नागरिकों की सुरक्षा का हवाला देकर ट्रक से माल जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया।

 

यहां पर बैनर लगाकर मनपा ने दो सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात कर दिए  है। इस सड़क के बंद हो जाने से रेलवे के माल गोदाम की तरफ जाने वाली ट्रक का जाना बंद हो गया। नगरपालिका ने नागरिकों की सुरक्षा का हवाला देकर रेलवे की अच्छी तरह से खबर ली है.

नगर पालिका द्वारा  रोड बंद किये जाने से रेलवे के माल गोदाम से होने वाली लोडिंग अनलोडिंग ठप होने की जानकारी स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने अपने सीनियर्स को दी है।  इस मामले में रेलवे से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

 

 

Heavy Rains | राज्य के कई जगहों पर जोरदार बारिश, इन जगहों पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Weather Alert | उत्तर महाराष्ट्र में ‘ऑरेंज’ अलर्ट; मराठवाडा में बारिश की संभावना