Baramati Lockdown | बड़ी खबर! बारामती तालुका में कल से प्रतिबंधों में बढ़ोतरी ; शनिवार-रविवार को पूर्णता बंद

 

 

बारामती, 17 जुलाई : (Baramati Lockdown) बारामती  शहर सहित तालुका  में कोरोना के संक्रमण (corona virus) पर लगाम लगाने के लिए कल से प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है।  इसके तहत अब शनिवार और रविवार को मेडिकल सेवा (Medical Services) को छोड़कर सभी दुकानें, संस्थाएं बंद रहेगी।  यह  निर्णय आज स्थानीय स्तर पर लिया गया।

उपविभागीय अधिकारी दादासाहेब कांबले की अध्यक्षता में आज बारामती तालुका पुलिस स्टेशन में बैठक हुई।  इस बैठक में अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मिलिंद  मोहिते, गुट विकास अधिकारी राहुल कालभोर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नारायण शिरगांवकर, पुलिस इंस्पेक्टर नारायण शिंदे, महेश ढवान, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ.  सदानंद काले,  तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज खोमणे, रुई ग्रामीण हॉस्पिटल के डॉ. सुनील दराडे, सरकारी कॉलेज के डीन डॉ. चंद्रकांत मस्के व अन्य अधिकारी उपस्थित थ.

इस मौके पर उपविभागीय अधिकारी दादासाहेब कांबले ने कहा कि बारामती में कोरोना का प्रकोप कम करने के लिए हर विभाग को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।  शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाई जाए।  गांव में  बाहर से आने वाले लोगों की सूची  तैयार कर उनकी जांच की जाए। दोपहर 4 बजे के बाद दुकानें खुली रहने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

हर गांव में कोरोना को लेकर जनजागृति की जाए।  शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों के लिए परमिशन न हो तो उसे होने नहीं दे। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए।  सार्वजनिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर नज़र रखे, नियम तोड़ने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए. जहां  कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है वहां पर कन्टेनमेंट जोन घोषित हो। सभी विभाग जिम्मेदारी और समन्वय से काम करे।