Baramati | सहायक फौजदार की कॉलर पकड़ने वाला गिरफ्तार 

बारामती (Baramati News), 17 सितंबर : मटका अड्डे पर कार्रवाई कर रहे पुलिस (Police) के साथ बहस कर सहायक फौजदार का कॉलर पकड़ने वाले (Baramati) एक को बारामती शहर  पुलिस (Baramati City Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बारामती (Baramati) तालुका के पिंपली गांव में 14 सितंबर को यह कार्रवाई की गई।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम अक्षय सुशील शेलार (Akshay Sushil Shelar) (नि – आमराई, बारामती) है।  सहायक फौजदार प्रदीप काले (Assistant Faujdar Pradeep Kale) ने शिकायत दर्ज कराई है।

सहायक फौजदार प्रदीप काले के अन्य पुलिसकर्मी पिंपली गांव (pimpli village) की सीमा में संग्राम सुदाम जाधव (Sangram Sudam Jadhav) के चल रहे मटका अड्डा पर कार्रवाई कर रहे थे।  इसी दौरान वहां अक्षय शेलार आया।  उसने कहा कि आप क्यों और कैसे रेड कर रहे हो।  आपके खिलाफ एट्रोसिटी का केस (Atrocity Case) दर्ज कराता हूं . मेरी अच्छे अच्छे अधिकारियों से संपर्क है।

 

अगर आपने सारे धंधे बंद कर दिए तो हम कैसे जियेंगे।  यह कहते हुए काले को धकेल दिया और उनकी कॉलर पकड़ कर शर्ट का बटन तोड़ दिया।  इस घटना में काले नीचे गिर गए. चोट लगने की भी उन्होंने शिकायत की है।

 

 

—————————————————————————————————————————————————

 

Crime in Mumbai | बेटा-बहू के उत्पीड़न से मुक्त हुए बुजुर्ग दंपत्ति; बेटे को 10 दिनों में आलीशान घर छोड़ने का आदेश

मुंबई : Crime in Mumbai | एक पढ़े-लिखे बेटे द्वारा अपने बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करने की चौंकानेवाली घटना मुंबई में सामने आई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अहम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने आरोपी बेटे को दस दिनों के भीतर अपने माता-पिता के आलीशान घर को छोड़ने (Crime in Mumbai) का आदेश दिया है। 

Maharashtra | सातारा के वाई तालुके में विवाहिता ने बच्चे के साथ की आत्महत्या की कोशिश; महिला की मौत, बच्चे का इलाज शुरू