छह दिन बंद रहेंगे बैंक, ऑनलाइन लेनदेन भी रहेगा बंद, जल्द निपटा ले काम 

नई दिल्ली, 26 फरवरी : 11 मार्च से बैंक कई दिनों  के लिए बंद रहने वाला है. ऐसे में जरुरी है कि आप बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण काम पहले निपटा ले. बैंक एम्प्लॉज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (बीईएफआई ) और आल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर 11 से 13 मार्च तक देश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. बैंक कर्मचारी संगठनों दवारा 2020 में अभी तक तीसरा हड़ताल है. बैंक यूनियन वेतन में 20% बढ़ोतरी की मांग कर रही है।  यूनियनो ने कहा कि हाल में हुई बातचीत में आईबीए 12. 5% बढ़ोतरी की पेशकश की थी, लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है.

हड़ताल का यह समय इसलिए भी खास है क्योकि इससे पहले 10 मार्च को होली की छुट्टी है। और हड़ताल के बाद 14 मार्च को दूसरा शनिवार, 15 मार्च को रविवार की वजह से छुट्टी है।  इस तरह लगातार 6 दिन बैंको के बंद रहने से कामकाज प्रभावित होगा।