बैंक घोटाला : शुक्रवार 2 बजे ईडी के मेहमान नवाजी के लिए मैं खुद पेश होऊंगा : शरद पवार

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – शिखर बैंक मामले में ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार और अजित पवार पर मामला दर्ज़ किया है। इसे लेकर आज शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि ‘एमएससी बैंक मामले में मेरा नाम ईसीआईआर में दर्ज किया गया है। मैं एजेंसियों की जांच में सहयोग करूंगा।  शुक्रवार को मैं खुद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होऊंगा।

https://twitter.com/ANI/status/1176793742411325440

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शरद पवार के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की है। साथ ही अजित पवार, आनंद राव, जयंत पाटिल के खिलाफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले में ईसीआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है।  ज्ञात हो कि 22 अगस्त को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत 70 लोगों पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।

visit : punesamachar.com