Bank Offer : कोरोना वैक्सीन लगवाए और बैंक से पाए अतिरिक्त ब्याज

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 हज़ार 21 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए केस दर्ज किए गए, वहीं संक्रमण से 879 और लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है। वहीं अब तक 1,71,058 लोगों की मौत हो चुकी है। खतरे को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाने लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष जमा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बैंक टीका लगवा चुके लोगों को मान्य कार्ड दर पर 0.25 फीसदी अधिक ब्याज देगा।

बैंक ने बयान में कहा कि इस नए उत्पाद का नाम ‘इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम’ है। इसकी परिपक्वता अवधि 1,111 दिन की होगी। बैंक ने नागरिकों से सीमित अवधि की इस योजना का फायदा लेने के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया है। बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मान्य अतिरिक्त ब्याज के पात्र होंगे। बैंक के मुताबिक, वैक्सीन की सिंगल डोज लगवाने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा।

बैंक वर्तमान में तीन साल के डिपॉजिट पर 5.1 फीसदी रिटर्न प्रदान करता है, तो स्पेशल स्कीम पर रिटर्न 5.35 फीसदी होगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे टीकाकरण और ऑफर का लाभ उठाएं, जो सीमित अवधि के लिए है।

डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें (2 करोड़ रुपए से कम)

7 से 14 दिन- 2.75 फीसदी
15 से 30 दिन- 2.90 फीसदी
31 से 45 दिन-2.90 फीसदी
46 से 59 दिन- 3.25 फीसदी
60 से 90 दिन- 3.25 फीसदी
91 से 179 दिन- 3.90 फीसदी
180 से 250 दिन- 4.25 फीसदी
271 से 364 दिन- 4.25 फीसदी
1 साल और 2 साल से कम- 4.90 फीसदी
2 साल और 3 साल से कम- 5 फीसदी
3 साल और 4 साल 364 दिन- 5.10 फीसदी
5 साल और 10 साल- 5.10 फीसदी