बड़ी खबर : अक्टूबर महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले जरुरी काम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बैंक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अगले महीने दशहरा, दीवाली समेत अन्य त्यौहारों की छुट्टियों के चलते बैंकों में 11 दिनों तक कामकाज ठप रहेगा। यानि कि अक्टूबर महीने में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। तो अगर आपको बैंकों में जरूरी काम हो तो उन्हें जल्द निपटा लें। वरना आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक हॉलिडे –

2 अक्‍टूबर, गांधी जयंती : – 2 अक्‍टूबर (बुधवार) को गांधी जयंती की छुट्टी है।

6 अक्‍टूबर – 6 अक्‍टूबर को रविवार है। यानि बैंक बंद रहेंगे।

दशहरा : – 7 और 8 अक्‍टूबर यानि कि सोमवार और मंगलवार को रामनवमी और दशहरे के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।

12 को दूसरा शनिवार – 12 अक्‍टूबर को महीने का दूसरा शनिवार है।

13 अक्‍टूबर को रविवार – 12 को दूसरा शनिवार और 13 को रविवार है। इस वजह से दो दिन बैंक बंद रहेंगे।

20 अक्‍टूबर रविवार – रविवार होने की वजह से इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

दिवाली – रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली पर बैंकों में चार दिन की छुट्टी रहेगी।  इसमें 26 अक्‍टूबर को चौथा शनिवार और 27 को रविवार है। दिवाली भी रविवार को है। 29 अक्‍टूबर को भैया दूज है। जबकि 28 अक्‍टूबर को गोवर्धन का अवकाश रहेगा।

ये भी जान ले –
नवंबर में भी 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। 3, 10, 17, 24, 9, 23 और 12 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।