बैंक कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक बंद रहेगा

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पांच दिनों का वर्किंग वीक, विशेष भत्ता को मूल वेतन में शामिल करने, नयी पेंशन योजना को रद्द करने सहित 12 मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी संगठनों ने 31 जनवरी, 1 फरवरी, 11, 12 और 13 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दिये जाने की जानकारी पुणे जिला बैंक कर्मचारी संघटना द्वारा प्रेस नोट जारी करके दिया गया है. यूनाइटेड फ्रंट ऑफ बैंक यूनियन्स पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर यह लड़ाई लड़ रही है. संघटना ने इस बार केंद्रीय बजट के दिन यानी एक फरवरी को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संघटना की अन्य मांगें पहले की तरह है.

इनमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ वेज रिविजन, फैमिली पेंशन में सुधार, ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुसार स्टॉफ वेल्फेयर फंड के लिए फंड की बढ़ोतरी, रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सभी रकम टैक्स फ्री होऔर उस रकम की कोई सीमा नहीं हो, कामकाज का समय, खाने की छुट्टी सभी ब्रांचों में सामान हो, अधिकारी वर्ग के कामकाज का समय तय किया जाए, कॉन्ट्रैक्ट के कर्मचारी, बिजनेस कॉरस्पॉन्डेन्ट को काम के अनुसार सामान वेतन दिया जाए. इंडियन बैंक एसोसिएशन के जिद्दी पॉलिसी के विरोध में यह हड़ताल करने की बात कही गई है. अपनी मांगों के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा. हड़ताल की चेतावनी से इस सप्ताह लगातार तीन दिनों तक बैंक का कामकाज ठप रहेगा. ऐसे में चेक के क्लीनर होने में देरी होगी.

visit : punesamachar.com