CAA लागू होते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों का पलायन शुरू, ‘सैकड़ों ने छोड़ा हिंदुस्तान’

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की वजह से पुरे देश में घमासान मचा हुआ है। कई इसके समर्थन में रैली निकाल रहे है तो कोई विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को बीएसएफ ने बताया कि पिछले एक महीने में भारत छोड़कर बांग्लादेश लौटने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह सीएए लागू होने के बाद से हुआ है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (साउथ बंगाल फ्रंटियर) वाई. बी. खुरानिया ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने के डर से बांग्लादेशी घुसपैठियों के देश छोड़कर भागने की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ‘हमने सिर्फ जनवरी में ही 268 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है, जिनमें से ज्यादातर लोग पड़ोसी देश जाने की कोशिश कर रहे थे।’

बीएसएफ के मुताबिक, उनकी टीम सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग करती रहती है। इसके साथ ही बीएसएफ पुराने कटीले तारों के बाड़ को हटाने और उनकी जगह मजबूत नई फेंसिंग लगा रही है। कई जगह पुरानी बाड़ को एंटी-कट फेंसिंग से रिप्लेस भी किया जा चुका है हालांकि इसके बावजूद सीमा पार से घुसपैठ नहीं रुक रही है।