बंगले में जारी देहव्यापार के धंधे का भांडा फोड़, 7 आरोपी गिरफ्त में

श्रीरामपुर : समाचार ऑनलाइन – पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीरामपुर शहर के गोंडवानी इलाके में वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया. देहव्यापार का यह धंधा काफी समय से यहाँ के एक बंगले चल रहा था. पुलिस ने बंगले के मालिक और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इनके उपर लड़कियों से अवैध रूप से धंधा करवाने का आरोप है. आरोपियों पर पिटा के तहत मुकदमा चलाया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिटा के तहत शहर में यह दूसरी बार कार्रवाई की गई है. पुलिस को शक है कि इस धंधे का नेटवर्क और फैला हो सकता है. पुलिस इंस्पेक्टर श्रीहरि बहिरट ने मीडिया को बताया कि पुलिस हिरासत में जाने के बाद आरोपियों से और जानकारियां निकाली जाएंगी.

पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम इस प्रकार है- लक्ष्मी उर्फ प्रिती राजेश माखिजा (वर्ष-32, गोंधवनी), अशोक दामोदर देशमुख (गोंधवनी), नानासाहेब जगन्नाथ शेलके (उम्र- 29,लाडगाँव, ता. श्रीरामपुर), प्रकाश विलास दौंड (उम्र-36, मातापुर), श्रीकांत कैलास अनारसे (उम्र-24,वडाला महादेव), सतीश दिलीप मेटे (उम्र-22, उंबरगाव), अनिल जगन्नाथ शेलके (उम्र-25, लाडगाव) आदि.

पुलिस ने बताया कि, आरोपी महिला  लक्ष्मी माखेजा, गोंडवानी स्थित देशमुख के बंगले में किराए से रह रही थी. वह मूल रूप से बेलापुर की रहने वाली है और कोपरगाँव में ससुराल है. वह फिलहाल अकेली रह रही है. अपने आर्थिक लाभ के लिए वह पीड़ित लडकियों से देहव्यापार करवा रही थी. इस करतूत में आरोपी नाना साहेब शेलके और प्रकाश दौंड आरोपी महिला की मदद करते थे. यहाँ से औरंगाबाद की एक 24 साल पीडिता को बचाया गया है. पुलिस को उससे अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है.