बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिको को मनसे की तरफ से खुला ऑफर 

मुंबई, 22 जनवरी : शिवसेना, राष्ट्रवादी व कोंग्रेस के महाविकास आघाडी के गठन के बाद महाराष्ट्र की बदलती हुई राजनीतिक स्थिति का लाभ  उठाने के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना तैयार हो गई हैं. शिवसेना की राजनीति से डगमगाई हिंदुत्व की राजनीति के तहत हिंदुत्ववादी और मराठी प्रेमी लोगों शिवसैनिकों को मनसे आकर्षित करने का प्रयास कर रही है. इसके तहत मनसे के नेता शिवसैनिकों से संपर्क बना रहे है. मनसे नेताओ की तरह से कहा गया है कि बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक निराश नहीं हो. मनसे का झंडा हाथ में ले.

मनसे फिल्म ब्राँच के अध्यक्ष अमेय खोपकर  इस संबंध में एक ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिये खोपकर ने महाविकास आघाडी पर तोप का गोला दागा है. इसे आघाडी को उन्होंने सपक महखिचडी की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि पोषक आहार के लिए जगह जगह से आये कार्यकर्ताओ के बीच वितरण के लिए आधी पकी महखिचडी है, लेकिन सच्चा कार्यकर्ता और बालासाहेब के शिवसैनिक निराश नहीं हो, उन्होंने का निर्लज्जता के साथ इसी तरह चलता रहेगा सत्ता का खेल, यही समय है जब आप मनसे का झंडा थाम ले. बालासाहेब की जयंती पर मनसे में शामिल हो.