बाल बोठे से लगातार तीसरे मामले में पूछताछ

अहमदनगर : सामाजिक कार्यकर्ता रेखा जरे हत्याकांड के आरोपी बाल बोठे को तोफखाना पुलिस ने फिरौती के अपराध में पूछताछ करने के लिए कब्जे में लिया है। कोर्ट ने उसे 30 मार्च तक कस्टडी में रखने का आदेश दिया है।  बोले से लगातार तीसरे क्राइम के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

जरे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार बोठे को कोर्ट कस्टडी में भेजे जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में पूछताछ करने के लिए पुलिस कस्टडी में  लिया था। वहाँ उसकी पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद तोफखाना पुलिस ने पारनेर कोर्ट और जिला न्यायालय में आवेदन कर बोठे को फिरौती के मामले में पूछताछ करने के लिए उसे अपनी कस्टडी में लिया है। 28 दिसंबर को बोठे के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज हुआ था।