Bajaj ने लॉन्च की एक और सस्ती बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – Bajaj ने एक और सस्ती बाइक लॉन्च की है। बजाज ने भारत में इसे कम्प्यूटर बाइक रेंज CT में विस्तार करते हुए CT110X को लॉन्च कर दिया है। बजाज CT110X ब्‍लैक के साथ ब्‍लू, ब्‍लैक के साथ रेड, गोल्‍डन और रेड के साथ ग्रीन के चार दोहरे रंग विकल्‍पों में ऑफर की जा रही है।

कीमत –
इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये है। बजाज CT110 बाइक बेहतर माइलेज के लिए जानी जानी है।

फीचर्स –
– Bajaj CT110X में कुछ बदलाव किए गए हैं। नया लुक देने के लिए इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। पीछे के मडगार्ड का लुक बदल गया है। आगे के मडगार्ड को भी मैट ब्‍लैक से फिनिशिंग किया गया है। इसके अलावा LED डीआरएल्‍स के साथ हेडलैम्‍प काउल, हैंडलबार ब्रेस, बड़ा इंजन गार्ड और सम्‍प गार्ड जैसे नए फीचर्स मौजूद हैं।

– Bajaj CT110X बाइक का टॉप-एंड वेरिएंट 115 सीसी डीटीएस-आई इंजन से लैस है, इसके रियर में एक कैरियर दिया गया है, जो इसके वजन को 7 किलोग्राम तक बढ़ाता है। बजाज CT110X की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है।

– कंपनी दावा करती है कि बाजार में मौजूद CT110 70km प्रति लीटर माइलेज देती है।

– वाहन में लगा 1,285 मिमी का व्हीलबेस खराब और असमान सड़कों पर भी बेहतर स्थिरता प्रदान करेगा। इसकी कीमत  CT110 से 1,000 रुपये अधि‍क है।  बजाज CT110X में CT110 की तरह ही 115cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.48bhp का पावर और 9.81Nm का टॉर्क जनरेट करता है।