बैसाखी दी रौनक’ कार्यक्रम 27 अप्रैल को

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पंजाबी कल्चरल एसोसिएशन एंड सिख जनसेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में ‘बैसाखी दी रौनक’ कार्यक्रम 27 अप्रैल की शाम 7.30 बजे से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पंजाबी फोक डांस भांगड़ा, गिदा और पंजाबी गीतों के साथ बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। जिसमें पंजाबी और सिख समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। यह कार्यक्रम ‘टीम लक-लक’ में (शीतल आर्च रेस्टोरेंट), बॉम्बे गैरेज के पास, ईस्ट स्ट्रीट, कैम्प में आयोजित होगा। कार्यक्रम का संयोजन में अजीतसिंह एम।राजपाल और जगजीतसिंह खालसा ने विशेष भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम के प्रायोजक विकफील्ड, नीलकंठ ज्वेलर्स, मनी ऑटो एजेंसी प्रा।लि। चोखी-ढाणी, 100 प्रतिशत झटका, पंजाब मराठा, ओबेराय इस्टेटस, मोखा ऑटो राइडर्स, सम्वेद एनर्जी सिस्टम (साहनी गु्रप) तथा नेशनल टेम्पो हाउस हैं।