बैडमिंटन : सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, भारतीय चुनौती समाप्त

सिंगापुर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु को ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता नोजोमी आकुहारा ने शनिवार को हराकर यहां सिंगापुर ओपन से बाहर कर दिया है। जापानी खिलाड़ी ने वल्र्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु को सीधे गेमों में 21-7, 21-11 से करारी शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यब अबतक का 14वां मुकाबला था, दोनों ने सात-सात मैच जीते हैं। सिंधु की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।

वर्ल्ड नंबर-3 ओकुहारा ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दमदार शुरुआत की और पहले पांच अंक अपने नाम किए। सिंधु ने बीच में एक अंक लिया, लेकिन वे आकुहारा की तेजी के सामने जूझती नजर आईं। कड़े मुकाबलों में अपनी वापसी के लिए प्रसिद्ध सिंधु पहले गेम में ऐसा नहीं कर पाई और कई गलतियां कीं। ओकुहारा ने देखते ही देखते 16-5 की बढ़त बना ली। इसके बाद, उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया और 21-7 के बड़े अंतर से पहला गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में भी आकुहारा ने भारतीय खिलाड़ी पर शुरू से दबाव बनाया। एक समय स्कोर 9-4 से जापानी खिलाड़ी की ओर झुका हुआ था, लेकिन सिंधु ने पहले गेम में की गई गलतियों को दोहराया। फाइनल में ओकुहारा का सामना वर्ल्ड नंबर-1 ताइवान की ताइ जू यिंग के खिलाफ होगा। यिंग ने पहले सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 15-21,24-22, 21-19 से हराया। ओकुहारा और यिंग के बीच यह नौवां मुकाबला होगा। चार-चार में दोनो की जीत हुई है।