बुरी तरह घिरे दानवे…महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री ने कहा-तब घेराव किया था, अब घर में घुसकर मारेंगे

मुंबई. ऑनलाइन टीम : किसान आंदोलन के साथ चीन-पाकिस्तान का कनेक्शन बताने पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे बुरी तरह घिर गए हैं। उनके इस बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है।

महाराष्ट्र के जालना जिले के बदनापुर तालुका में स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे  ने कहा था कि  ये आंदोलन किसानों का नहीं है, इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है। इससे पहले जब मुसलमान भाईयों को भड़काया गया था तो उनसे कहा गया  था कि एनआरसी आ रहा है, सीएए आ रहा है अब छह माह के अंदर मुसलमानों को देश छोड़ना होगा। अब आप ही बताओ कि क्या मुसलमानों ने देश छोड़ा? हालांकि ये प्रयास सफल नहीं हुआ अब किसानों को गुमराह किया जा रहा है उन्हें कहा जा रहा है कि इन सरकार द़वारा लागू किए गए इन तीन कानूनों से उन्हें नुकसान होगा। ये दूसरे देशों की साजिश है।
इस बयान के बाद तीखी आलोचनाओं की झड़ी लग गई। सबसे अधिक शिवसेना बिफरी हुई है। अब महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री बच्चू कडु ने रावसाहेब दानवे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पिछली बार उन्होंने ऐसा बयान दिया था, तो हमने उनके आवास का घेराव किया था। अब स्थिति यह है कि हमें उनके घर में घुसना होगा और उन्हें पीटना होगा।’

ध्यान रहे, इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत  ने कहा, ‘अगर केंद्र के एक मंत्री यह जानकारी दे रहे हैं कि यह जो किसान आंदोलन चल रहा है, इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है, तो रक्षा मंत्री को तुरंत चीन और पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए और राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सेनाओं की चीफ को को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।’

वहीं ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नन मुल्ला ने कहा, ‘यह भारतीय किसानों का अपमान है। किसान खुद अपने हितों का नेतृत्व करते हैं और किसी दूसरी ताकत के लिए परेशान नहीं होते।’