आजम के बेटे अब्दुला आजम हिरासत में

रामपुर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें जौहर विवि से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अजय पाल ने बताया कि काम में बाधा डालने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है।

अभी उन्हें कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। डॉ. पाल का कहना है कि मदरसा आलिया से चोरी गई काफी पुस्तकें यहां बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि जौहर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में रखे गए रजिस्टर और रिकॉर्ड में कहीं भी इन पुस्तकों का उल्लेख नहीं मिल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज पुलिस ने दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया तो अब्दुल्ला ने बाधा पहुंचाने का प्रयास किया, जिसके कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मौलाना जौहर विवि में मंगलवार से सर्च अभियान चला रही है। यहां मदरसा आलिया से चोरी की गईं किताबें तलाशी जा रही हैं। ढाई हजार किताबें बरामद हो चुकी हैं और चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिए गया है।

बुधवार को सर्च अभियान के दौरान विधायक अब्दुल्ला भी पहुंच गए। वह इस विश्वविद्यालय के सीईओ भी हैं। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। उनके समर्थक भी हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

अब्दुल्ला के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में फर्जी अभिलेखों के जरिए पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इस बीच, बुधवार को विवि गेट पर बाहर के कई सपा नेता जमा हो गए। इनमें जौनपुर के पूर्व विधायक और साधु समाज के एक महात्मा भी थे। उन्होंने भी आजम खान के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को उत्पीड़न की कार्रवाई बताया और कहा कि जनता सब देख रही है, और सरकार को जनता सबक सिखाएगी।

गलत तथ्यों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में सिविल लाइंस कोतवाली में अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने दर्ज करवाया है।

सिविल लाइंस के कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि भाजपा नेता की ओर से विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धोखाधड़ी और पासपोर्ट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला की ओर से असत्य व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया गया है और उसे उपयोग में लाया जा रहा है। पासपोर्ट संख्या जेड 4307442 दिनांक 10 जनवरी, 2018 को जारी हुआ है, जिसमें अब्दुल्ला की जन्मतिथि 30 सितंबर, 1990 दर्शाई गई है, जबकि शैक्षिक प्रमाण-पत्रों में यह 1 जनवरी, 1993 है।

आरोप है कि पासपोर्ट का इस्तेमाल आर्थिक लाभ हेतु व्यापार एवं व्यवसाय संबंधी विदेश यात्राओं तथा विभिन्न संस्थाओं में पहचान पत्र के रूप में किया गया है। दूसरी ओर शैक्षिक प्रमाण-पत्रों का इस्तेमाल भी आर्थिक लाभ हेतु शैक्षिक संस्थाओं की मान्यताओं व आइडी के लिए किया गया है। अब्दुल्ला आजम के शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा पासपोर्ट के विवरण जन्मतिथि व जन्मस्थान विरोधाभासी हैं।