आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना लांच… सुरक्षाबलों और उनके परिवार का होगा मुफ्त इलाज  

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम : देश की सेवा में लगे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने देशभर में ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना शुरू करने की समयसीमा को अंतिम रूप दे दिया है। इस योजना को देशभर में मई तक लॉन्च कर कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बैठक का लक्ष्य इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर इस साल मई तक लॉन्च करना है। यह जवानों और उनके परिवारों के लिए पूरी तरह से कैशलेस और असीम सुविधाएं होगी। इसका उद्देश्यउद्देश्य सूची में शामिल अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान करना है। आयुष्मान सीएपीएफ योजना, देश भर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने बताया कि सीएपीएफ के जवानों और उनके परिवारों की सुविधा के लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक, गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से यह योजना एक संयुक्त पहल है, जो आयुष्मान भारत PM-JAY IT प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी सात बलों- असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी, एसएसबी के सभी सीएपीएफ जवानों और उनके आश्रितों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी।

इस साल 23 जनवरी को केवल असम में लॉन्च किया था। सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अधिकारियों और सेवारत कर्मियों और उनके आश्रितों को सात बलों- असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसआफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) अपने परिवारों के साथ योजना के तहत कवर किए जाएंगे।