Ayurveda Expert Balaji Tambe | आयुर्वेदाचार्य बालाजी तांबे का निधन कोरोना संक्रमण से?

 

पुणे, 13 अगस्त : आयुर्वेदाचार्य बालाजी तांबे (Ayurveda Expert Balaji Tambe) का कोरोना संक्रमण (corona infection) से निधन होने की खबर सामने आई है।  पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत सही नहीं थी. उनका पुणे (pune) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (private hospital) में उपचार (treatment) चल रहा था।  10 अगस्त को उनका निधन (death) हो गया।  लेकिन उनके परिवार का दावा है कि तांबे (Ayurveda Expert Balaji Tambe) को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ था।

पुणे मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति की प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत होने पर संबंधित व्यक्ति का अंतिम संस्कार के लिए हॉस्पिटल से सीधे श्मशान भूमि में  ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन  कराया  जाता है।  अन्य वजहों से मरने वाले मरीजों को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल दवारा इस तरह की पहल नहीं की जाती  है।
बालाजी तांबे मामले में उनके निधन की जानकारी प्राइवेट हॉस्पिटल से सीधे ऑनलाइन श्मशान भूमि में दर्ज कराये जाने की बात साफ हो गई है.
इस मामले में बालाजी तांबे के बेटे डॉ. सुनील तांबे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व बाबा को बुखार आया था. उस वक़्त आरटीपीसीआर जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद भी उन्हें परेशानी हो रही थी।  इसके बाद हॉस्पिटल में उनकी पूरी जांच की गई।
सारी रिपोर्ट सामान्य थी।  इसके बाद हॉस्पिटल में अचानक उनका निधन हो गया। आत्मसंतुलन विलेज में सभी कर्मचारियों की बार-बार जांच की जाती है।  लेकिन कुछ दिन पहले वहां के 10 से 12 कर्मचारियों को कोरोना हो गया था । लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद वे ठीक हो गए।  बाबा की उम्र का विचार करते हुए सतर्कता के तौर पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था।  उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।