अयोध्या को बुलेट ट्रेन की भी कनेक्टिविटी मिलेगी, संवारा जा रहा है शहर 

 
अयोध्या. ऑनलाइन टीम

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को विश्व स्तरीय पहचान देने की चौतरफा कवायदें तेज हो गई हैं। मंदिर की रूपरेखा तैयार करने के बाद अब शहर के कायाकल्प की तैयारी तेज है। इस क्रम में वहां के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक परिवहन के स्थानों को संवारा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अयोध्या को बुलेट ट्रेन की भी कनेक्टिविटी मिलेगी। दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट के तहत धार्मिक शहरों, मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, कानपुर और जेवर हवाई अड्डे को भी इस कॉरिडोर में जोड़ा जाएगा।

कहा जा रहा है कि इस मार्ग पर बुलेट ट्रेन की सुविधा मिलने के बाद से दुरियां काफी सिमट जाएंगी और समय की काफी बचत होगी। पर्यटन की दृष्टि से इसे काफी अहम माना जा रहा है। सटीकता के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए ग्राउंड सर्वेक्षण होगा। इसके लिए एक हेलिकॉप्टर में उपकरणों के जरिए लेजर सक्षम उपकरणों का उपयोग करके लाइट डिटेक्शन ऐंड रेंजिंग सर्वे (LIDAR) तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।

इस स्ट्रेच के लिए नैशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) डीपीआर तैयार कर रहा है। उसके मुताबिक 800 किमी का कॉरिडोर इटावा, लखनऊ, रायबरेली और भदोही को भी जोड़ेगा।