अयोध्या फैसला: सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कड़ी नजर, परेशानी से बचने के लिए बदले WhatsApp ग्रुप की ‘यह’ सेटिंग

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- आज अयोध्या को लेकर ऐतिहासिक फैसला आ गया है. हालांकि यह मामला दो धर्मों की आस्थाओं से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील है. इसलिए शुक्रवार रात को अयोध्या मामले के फैसले की तारीख और समय की जानकारी सामने आने के बाद से सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही यूजर्स से अपील की जा रही है कि फेसबुक, whatsapp या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भड़काऊ जानकारियां प्रसारित न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि आपत्तिजनक कंटेंट पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले ही कई व्हाट्सएप ग्रुप पर सेटिंग को बदलकर ‘Admin Only’ कर दिया गया है. इस सेटिंग के बाद ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज कर सकता है. फलस्वरूप भड़काऊ व आपत्तिजनक मैसेज और जानकारियों को फैलने से रोका जा रहा है.

इसलिए अगर आप भी इस संवेदनशील फैसले की घड़ी में किसी आफत में फंसना नहीं चाहते हैं, तो अपने व्हाट्सएप ग्रुप की सेटिंग बदल लें. साथ ही न आप इस तरह की ऐसी कोई जानकारी फैलाएं और ना ही किसी को ऐसा करने दें.

ऐसे करें ‘Only Admin’ की सेटिंग       

— अगर आप एडमिन हैं, तो सबसे पहले वॉट्सऐप की Setting में जाएँ.

— इसके बाद ग्रुप सेटिंग में जाएं, यहां आपको ‘Only Admin’ और ‘All members’ नाम के दो विकल्प मिलेंगे.  अगर आप यहाँ ‘Only Admin’ वाले ऑप्शन को चुनते हैं, तो ग्रुप में आपके अलावा और कोई मैसेज नहीं भेज सकता. वहीं ‘All members’ आप्शन चुने जाने पर ग्रुप के सभी मेंबर मैसेज भेज सकते हैं.