अयोध्या मामला : SC ने खारिज कीं सभी पुनर्विचार याचिकाएं

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अयोध्या मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच का फैसला आ गया है। इस मामले में कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी गई है। बता दें कि यह सुनवाई बंद चैंबर में हो रही थी। पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने 18 अर्जियों पर सुनवाई की और सभी याचिकाएं खारिज कर दी गईं।

निर्मोही अखाड़े ने अपनी याचिका में कहा कि फैसले के एक महीने बाद भी राम मंदिर ट्रस्ट में उनकी भूमिका तय नहीं हुई है। कोर्ट इस मामलें में स्पष्ट आदेश दे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े को सिरे से नकार दिया था। अपने फैसले में रामलला विराजमान को अदालत ने विधिक शख्स माना और विवादित 2.77 एकड़ जमीन उनके हवाले कर दिया था। सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में उचित जगह पर पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया। अदालत ने माना कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिस तरह से टाइटल सूट में फैसला सुनाया था वो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं था।

चीफ जस्टिस एसए बोबडे के साथ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और संजीव खन्ना ने सुनवाई की। इस पीठ में  जस्टिस संजीव खन्ना नया चेहरा थे।